इन सभी सवालों के विस्तृत जवाब के लिए हमें कुछ आंकड़ों पर ध्यान देना होगा.
केंद्र सरकार की एक और रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016-2018 के बीच प्रत्येक वर्ष 1.86 मिलियन यानी लगभग 19 लाख घरों का निर्माण हो रहा है.
लिहाजा इन आंकड़ों के मद्देनजर 2022 के तय लक्ष्य को पूरा करने में दशकों लग सकते हैं.
● Prefabricated Construction क्या है?
prefabricated के मूल मतलब को समझें तो ये एक अंग्रेजी शब्द है.
Pre मतलब पूर्व यानी पहले से और Fabricated का मतलब निर्माण किया हुआ होता है.
मसलन prefabricated Construction पहले से निर्माण किया हुआ एक सुदृढ ढांचा होता है जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर इमारत निर्माण प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.
इस निर्माण प्रक्रिया के ढांचे का पूर्वनिर्मित होने के कारण निर्माण कार्य में कम समय लगता है, कम संसाधनों की जरूरत पड़ती है और खर्च के हिसाब से भी इसका निर्माण परंपरागत निर्माण के मुकाबले 30 प्रतिशत कम लागत में किया जाता है.
इस तकनीक में स्टील का बहुत अधिक उपयोग किया जाता है. इमारत का पूरा ढांचा prefab structure manufacturer तैयार करते हैं जिसके बाद prefab structure को लोड कर निर्माण स्थल पर पहुंचा दिया जाता है.
●Prefabricated Construction के लाभ.
इस निर्माण के लाभ को परंपरागत निर्माण के मुकाबले तुलनात्मक बिन्दुओं से ज्यादा बेहतर ढंग से समझा जा सकता है.
परंपरागत निर्माण में समय की ज्यादा दरकार होती थी. एक इमारत को बनाने में जहां लगभग डेढ़ सालों का वक्त लगता है तो वहीं Prefabricated Construction के ज़रिए इसे महज 4 से 6 महीनों में पूरा किया जा सकता है.
परंपरागत निर्माण के मुक़ाबले प्रेफब्रिकेटेड निर्माण में 30% कम लागत आता है जिसके कारण इसे कम खर्चीला माना जाता है.
परंपरागत निर्माण में बड़े पैमाने ओर कारीगरों एवं मजदूरों की आवश्यकता होती है जिनका काम लंबे समय तक चलता है लिहाजा निर्माण का खर्च ज्यादा आता है.
prefab structure manufacturers द्वारा Prefab ढांचे का निर्माण किया जाता है जिसमें कम लोगों के साथ बेहतर परिणाम सामने आते हैं.
मौजूदा दौर में पानी की किल्लत एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है जिसने परंपरागत घरों के निर्माण में बहुत बाधा पहुंचाई है, प्रेफब्रिकेटेड निर्माण में पानी का उपयोग बेहद कम होता है जिसके कारण कहीं भी सुदूर इलाके में प्रेफब्रिकेटेड निर्माण किया जा सकता है और वो भी बिना पानी की चिंता किए हुए.
निर्माण कार्यों का पर्यावरण पर बहुत बुरा असर होता है.
विकिपीडिया के मुताबिक देश के कुल प्रदूषण का 59 प्रतिशत सिर्फ Construction की धूल की वजह से होता है.
Prefabricated निर्माण पर्यावरण फ्रेंडली है और इस पद्धति के निर्माण कार्य में प्रदूषण की कोई जगह नहीं है.
भवन निर्माण में सुरक्षा एक अहम बिंदु होती है, prefab निर्माण भूकंपरोधी होने के साथ साथ मौसम अनुकूलित भी होता है जिसमें किसी भी मौसम का अति प्रभाव नहीं होता है.
●Prefabricated Construction के प्रकार
Prefabricated Construction के अंतर्गत Warehouse and Godowns, Industrial Sheds, Prefabricated Marriage Halls, Portable Cabins, project site offices, Prefabricated godowns का निर्माण कराया जा सकता है जो आकर्षक के साथ कम खर्चीला और सभी मायनों में आरामदायक भी है.
परंपरागत निर्माण के बाद इमारत को दूसरे जगह विस्थापित करना नामुमकिन होता है जबकि prefabricated building के ढांचों को अलग अलग करने के बाद बेहद आसानी के साथ रीलोकेट भी किया जा सकता है.
●Prefabricated Construction ही भविष्य है
21वीं सदी के भारत में बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहे हैं और कहा जा सकता है कि निर्माण पद्धति के क्षेत्र में आज का दौर बदलाव की पहली कड़ी है. इमारतों की आवश्यकताओं के देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाला दौर pre engineered building system/ Prefabricated Construction का होगा जो लोगों की हर जरूरतों को पूरा करेगा.
Pre engineered building manufacturers को इस दिशा में सरकारी मदद भी मुहैया कराई जा रही है ताकि लोगों के लिए कम खर्चे , ज्यादा सहूलियत के साथ पर्यावरण फ्रेंडली इमारत बनाई जा सके.